शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

नसीहत

कैसे कहता मैं उसे
बदनाम लोगों से बचने के लिए?

मैं कम बदनाम हूँ क्या?

आखिर कोई तो नैतिकता होगी
बुरे आदमी की भी!

[२५ फरवरी २००५].

2 टिप्‍पणियां:

  1. अनैतिक का भी तो कोई चरित्र होता है ना॥

    जवाब देंहटाएं
  2. वैसे ''बुरे आदमी की नैतिकता'' और ''अनैतिक का चरित्र'' दो अलग चीज़ें हैं. 'बुरा' होना अनिवार्यतः 'अनैतिक' होना नहीं है न!

    जवाब देंहटाएं