कुर्सी मुकुट और दरबार
रोटी पेटों की सरकार
कुर्सी भरे पेट का राज
रोटी भूखों की आवाज़
कुर्सी सपनों का संसार
रोटी मजबूरी-बेगार
कुर्सी अकबर की बंदूक
रोटी राणा की इक चूक
कुर्सी सतसइया सिंगार
रोटी भूषण की हुंकार
कुर्सी जलियाँवाला बाग़
रोटी ऊधमसिंह की आग
रोटी पेटों की सरकार
कुर्सी भरे पेट का राज
रोटी भूखों की आवाज़
कुर्सी सपनों का संसार
रोटी मजबूरी-बेगार
कुर्सी शीश चढ़े कुछ फूल
रोटी पाँव चुभे कुछ शूल
कुर्सी रक्त-रक्त की प्यास
रोटी स्वेद कणों की आस
कुर्सी ज़हरीला इतिहास
रोटी सुकराती विश्वास
रोटी राणा की इक चूक
कुर्सी सतसइया सिंगार
रोटी भूषण की हुंकार
कुर्सी जलियाँवाला बाग़
रोटी ऊधमसिंह की आग
कुर्सी जिन्ना: की तकरार
रोटी गांधी का अवतार
कुर्सी धर्मों का संग्राम
रोटी हडताली आसाम
कुर्सी सोया देश तमाम
रोटी जागृति का पैगाम
31 अक्टूबर,1981