जीवन-समर में जब गिरा मित्रों के घात से
हर घाव को सहला गए बस तेरे हाथ थे
रक्षा-कवच बना दिया आँचल की छाँव से
वरना मैं कैसे झेलता दिन-रात हादसे
पाँवों में शूल जो चुभे पलकों से चुन लिए
वनवास की हर राह में हम साथ-साथ थे
मैं रेत-रेत हर दिशा में दौड़ता फिरा
मधु गंध रूप रस बने तुम मेरे साथ थे
लहरों से लड़के आ गया इस पार चूंकि जब
मैं डूब रहा था तो तुम भी मेरे साथ थे
28 मार्च 2004
3 टिप्पणियां:
रक्षा-कवच बना दिया आँचल की छाँव से
वरना मैं कैसे झेलता दिन-रात हादसे
सच है, आंचल का बड़ा सहारा होता है - चाहे वह मां को हो या पत्नी का॥
बहुत सुंदर कविता
@cmpershad
@shiva
हर आदमी को कभी न कभी वनवास जीना पड़ता है. तब अगर कोई एक भी सच्चा रिश्ता आपका साथ दे दे तो देशनिकाला भी स्वर्ग बन जाता है.
सराहना के लिए आभार .
एक टिप्पणी भेजें