फ़ॉलोअर

शनिवार, 13 नवंबर 2010

भाषाहीन

मेरे पिता ने बहुत बार मुझसे बात करनी चाही 
मैं भाषाएँ सीखने में व्यस्त थी 
कभी सुन न सकी उनका दर्द 
बाँट न सकी उनकी चिंता 
समझ न सकी उनका मन 

आज मेरे पास वक़्त है 
पर पिता नहीं रहे 
उनकी मेज़ से मिला है एक ख़त 

मैं ख़त को पढ़ नहीं सकती 
जाने किस भाषा में लिखा है 
कोई पंडित भी नहीं पढ़ सका 

भटक रही हूँ बदहवास आवाजों के जंगल में 
मुझे भूलनी होंगी सारी भाषाएँ 
पिता का ख़त पढ़ने  की खातिर  

3 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

पिता का ख़त पढ़ने की खातिर
सुंदर भावाभिव्यक्ति।

ज़मीर ने कहा…

बहुत ही भावुक और सुन्दर कविता.

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

प्रेम और भावुकता की भाषा को तो पढ़ा नहीं जा सकता.... केवल अनुभव किया जा सकता है... समय रहते ॥